Sachin Gupta, Nusrat Fateh Ali Khan, Udit Narayan and Anuradha Paudwal - Koi Jane Koi Na Jane [Chill LoFi]

कोई जाने, कोई ना जाने
ये परवाने होते है दीवाने
कोई जाने, कोई ना जाने
ये परवाने होते है दीवाने
देखो ये दो परवाने है दोनो ही दीवाने
जब से मिली है आँखे
होश है दोनो ही के गुम
कैसा खुमार है अल्लाह अल्लाह
कैसा ये प्यार है अल्लाह अल्लाह
देखो ये दो परवाने है दोनो ही दीवाने
जब से मिली है आँखे
होश है दोनो ही के गुम
कैसा खुमार है अल्लाह अल्लाह
कैसा ये प्यार है अल्लाह अल्लाह

दुनिया को हमने भुलाया जो तुमको है पाया
प्यार का नाज़ुक धागा हमे कहाँ ले आया
प्यार का नाज़ुक धागा हमे कहाँ ले आया

लेकिन सुनो तो दुनिया मे ये क्या अफ़साने है
कहते है दुनिया वाले की हम दीवाने है
कहते है दुनिया वाले की हम दीवाने है

दिल की बाते ये दिल ही जाने
कब समझी है ये बाते दुनिया ने

तो फिर मशहूर है जो
हुमको मंजूर है वो
जब से मिली है आँखे
होश है दोनो ही के गुम

कैसा इकरार है अल्लाह अल्लाह
कैसा ये प्यार है अल्लाह अल्लाह

पा म ग म ग रे

देखो तो ये लगता है की आसा है मंज़िल
सोचो तो दिल कहता है की आएगी मुश्किल
सोचो तो दिल कहता है की आएगी मुश्किल

हो देखना सोचना कैसा जो दिल ही दे डाला
जोगी ने तो है पहन ली प्रेम की ये माला
जोगी ने तो है पहन ली प्रेम की ये माला

दिल की बाते ये दिल ही जाने
कब समझी है ये बाते दुनिया ने

तो फिर मशुर है जो
हुमको मंजूर है वो
जब से मिली है आँखे
होश है दोनो ही के गुम

कैसा दिलदार है अल्लाह अल्लाह
कैसा ये प्यार है अल्लाह अल्लाह
कैसा खुमार है अल्लाह अल्लाह
कैसा ये प्यार है अल्लाह अल्लाह

सुन ले जमी, सुन ले आस्मा
दोनो के प्यार की ये दासता
दोनो मे है कैसी दीवानगी
दोनो दीवाने चले है कहा
सुन ले जमी, सुन ले आस्मा
दोनो के प्यार की ये दासता
मन मे उमंग लेके तन मे तरंग लेके
छोड़ चले दोनो दुनिया की गलिया
इनको जुनून है इनकी सुकून है
जब से मिली है आँखे
होश है दोनो ही के गुम
कैसा करार है अल्लाह अल्लाह
कैसा ये प्यार है अल्लाह अल्लाह
कैसा इकरार है अल्लाह अल्लाह

Written by:
Salim, Sulaiman, Akhtar Javed, NUSRAT FATEH ALI KHAN

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Sachin Gupta, Nusrat Fateh Ali Khan, Udit Narayan and Anuradha Paudwal

View Profile