Sanjay S Yadav, Lata Mangeshkar and Kumar Sanu - Pyar Ko Ho Jane Do [Sundowner Lofi]

प्यार को हो जाने दो, प्यार में खो जाने दो
ऐतबार किसका है, इंतज़ार किसका है
अभी न हुआ तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं

प्यार को हो जाने दो, प्यार में खो जाने दो
ऐतबार किसका है, इंतज़ार किसका है
अभी न हुआ तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं

प्यार को हो जाने दो

प्यार के बीच में हम नहीं आएँगे
जिस तरफ ले चला दिल, चले जाएँगे
चैन सा आ गया, यूँ लगा दिल गया
अभी न गया तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं
प्यार को हो जाने दो, प्यार में खो जाने दो
ऐतबार किसका है, इंतज़ार किसका है
अभी न हुआ तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं

प्यार को हो जाने दो

मुझको आँखों से दिल में उतर जाने दो
कुछ बिगड़ जाने दो, कुछ संवर जाने दो
इक बहाना बने, इक फ़साना बने
अभी न बना तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं

प्यार को हो जाने दो, प्यार में खो जाने दो
ऐतबार किसका है, इंतज़ार किसका है
अभी न हुआ तो फिर, कभी नहीं, कभी नहीं

प्यार को हो जाने दो

Written by:
ANAND BAKSHI, UTTAM SINGH

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Sanjay S Yadav, Lata Mangeshkar and Kumar Sanu

View Profile