Sanjay S Yadav and Lata Mangeshkar - Mere Khwabon Mein [Lofi]

मेरे ख़्वाबों में जो आए आके मुझे छेड़ जाए
मेरे ख़्वाबों में जो आए आके मुझे छेड़ जाए
उस से कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए आके मुझे छेड़ जाए
उस से कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए

कैसा है कौन है वो जाने कहाँ है
हो कैसा है कौन है वो जाने कहाँ है
जिसके लिए मेरे होंठों पे हाँ है
अपना है या बेगाना है वो
सच है या कोई अफ़साना है वो
देखे घूरघूर के यूँही दूरदूर से
उससे कहो मेरी नींद न चुराए
मेरे ख़्वाबों में जो आए आके मुझे छेड़ जाए
उस से कहो कभी सामने तो आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए

जादू से जैसे कोई चलने लगा है
हो ओ जादू से जैसे कोई चलने लगा है
मैं क्या करूँ दिल मचलने लगा है
तेरा दीवाना हूँ कहता है वो
छुपछुप के फिर क्यों रहता है वो
कर बैठा भूल वो ले आया फूल वो
उससे कहो जाए चाँद लेके आए
मेरे ख़्वाबों में जो आए आके मुझे छेड़ जाए
मेरे ख़्वाबों में जो आए आके मुझे छेड़ जाए
उस से कहो कभी सामने तो आए
ला ला ला ला ला ला ला आ आ आ आ

Written by:
Jatin-Lalit, ANANDSHI BAKSHI

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Sanjay S Yadav and Lata Mangeshkar

View Profile