Mohammed Rafi and Lata Mangeshkar - Ae Mohabbat Unse Milne Ka Bahana

ए मोहब्बत उनसे मिलने
ए मोहब्बत उनसे मिलने
का बहाना बन गया
तुमने देखा हमने देखा
तुमने देखा हमने देखा
एक फ़साना बन गया
ए मोहब्बत उनसे मिलने
का बहाना बन गया

आपकी नीची नज़र तिखीर
ऐसे तीर है
आपकी नीची नज़र तिखीर
ऐसे तीर है
तीर चलने भी न पाये
तीर चलने भी न पाये
दिल निशाना बन गया
ए मोहब्बत उनसे मिलने
का बहाना बन गया

दिल ने पहली सी नज़र में
कर लिया कुछ फैसला
दिल ने पहली सी नज़र में
कर लिया कुछ फैसला
साज़ छेड़ा भी नहीं और
साज़ छेड़ा भी नहीं और
एक तराना बन गया
ए मोहब्बत उनसे मिलने
का बहाना बन गया

नज़रे मिलने भी न पायी
तुम नज़र में आ बसे
नज़रे मिलने भी न पायी
तुम नज़र में आ बसे
तिनके ढूंढे भी नहीं और
तिनके ढूंढे भी नहीं और
आशियाना बन गया
ए मोहब्बत उनसे मिलने
का बहाना बन गया

Written by:
Qamar Jalalabadi, Shyamsunder

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mohammed Rafi and Lata Mangeshkar

View Profile