Udit Narayan and Anuradha Paudwal - Do Dilon Ki

ला ला ला ला ला ला ला
रु रु रु रु
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
रु रु रु रु
दो दिलों की कहानी

इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
उसमें दो नाम लिखे हैं
एक तेरा है एक मेरा
उसमें दो नाम लिखे हैं
एक तेरा है एक मेरा

इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
उसमें दो नाम लिखे हैं
एक तेरा है एक मेरा
उसमें दो नाम लिखे हैं
एक तेरा है एक मेरा

आ गए हम कहा

पागल सा ये समा

पागल बनाने लगा हूँ
देखो

कैसी यह खुशबू है

कैसा यह जादू है

जादू सा छा ने लगा हूँ
देखो ये हुआ है
यहाँ पे पहली बार
दो दिल जो मिल के धड़के हैं
एक तेरा है एक मेरा
दो दिल जो मिल के धड़के हैं
एक तेरा है एक मेरा

जागे हैं सोये हैं

हम कहाँ खोए हैं

कुछ याद आता नहीं हो
देखो

तेरे नाम के बिना

तेरी याद के सिवा

कुछ याद आता नहीं हो
देखो
हमारे तुम्हारे प्यार के
दो सपने सच हो रहे हैं
एक तेरा है एक मेरा
दो सपने सच हो रहे हैं
एक तेरा है एक मेरा

इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
हो इन हवाओं पे किसी ने लिख दी
दो दिलों की कहानी
उसमें दो नाम लिखे हैं
एक तेरा है एक मेरा
उसमें दो नाम लिखे हैं
एक तेरा है एक मेरा

Written by:
Jatin-Lalit, Anand Bakshi

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Udit Narayan and Anuradha Paudwal

View Profile