Lata Mangeshkar and Mohammed Rafi - Yeh Dil Diwana Hai

ये दिल दीवाना है
दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है ये दिल दीवाना

आ हा हा

आ हा हा

ये दिल दीवाना है
दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है ये दिल दीवाना

आ हा हा (आ हा हा)

कैसा बेदर्दी है
कैसा बेदर्दी है
इस की तो मर्ज़ी है
जब तक जवानी है
ये रुत सुहानी है

नज़रें जुदा ना हों
अरमान खफा ना हों
दिलकश बहारों में
छुपके चनारों में
यू ही सदा हम तुम
बैठे रहें गुमसूम
वो बेवफा जो कहे
हमको जाना है
ये दिल ये दिल दीवाना है
दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है
ये दिल दीवाना

आ हा हा (आ हा हा)

बेचैन रहता है
बेचैन रहता है
चुपके से कहता है
मुझको धड़कने दो
शोला भड़कने दो

काँटों में कलियों में
साजन की गलियों में
फेरा लगाने दो
छोडो भी जाने दो
खो तो ना जाऊँगा
मैं लौट ओऊंगा
देखे सुने समझे
अच्च्छा बहाना है
ये दिल ये दिल दीवाना है
दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है
ये दिल दीवाना

आ हा हा (आ हा हा)

सावन के आते ही
सावन के आते ही

बादल के छाते ही

फूलों के मौसम में

फूलों के मौसम में

चलते ही पुरवाई (चलते ही पुरवाई)
मिलते ही तन्हाई (मिलते ही तन्हाई)
उलझा के बातों में (उलझा के बातों में)
कहता है रातों में (कहता है रातों में)

यादों में खो जाऊ
जल्दी से सो जाऊ

क्यॉंके साँवरिया को
सपनो में आना है
ये दिल

ये दिल

ये दिल दीवाना है
दिल तो दीवाना है
दीवाना दिल है (दीवाना दिल है)
ये दिल दीवाना (ये दिल दीवाना)

आ हा हा

अहं

आ हा हा

Written by:
ANANDSHI BAKSHI, S D Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and Mohammed Rafi

View Profile
Ishq Par Zor Nahin (Original Motion Picture Soundtrack) Ishq Par Zor Nahin (Original Motion Picture Soundtrack)