Asha Bhosle, Raahi and Mohammed Rafi - Chura Liya Hai Tumne Jo Dil Ko [LoFi Flip]

चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदलके मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम
ओह ले लिया दिल ओह हाये मेरा दिल
हाये दिल लेकर मुझको ना बहलाना
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदलके मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम

हो सजाऊंगा लूटकर
भी तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर का दूंगा
हसीं लबों की लाली को
सजाऊंगा लूटकर भी
तेरे बदन की डाली को
लहू जिगर का दूंगा
हसीं लबों की लाली को
है वफ़ा क्या इस जहां को
एक दिन दिखला दूँगा
मैं दीवाना
चुरा लिया
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
बदलके मेरी तुम ज़िंदगानी
कहीं बदल न जाना सनम
ले लिया दिल है मेरा दिल
हाये दिल लेकर मुझको ना बहलाना
चुरा लिया है तुमने जो दिल को
नज़र नहीं चुराना सनम
हम हम हम हम हम हम
हम हम हम हम हम हम

Written by:
Majrooh Sultanpuri, Rahul Dev Burman

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find