Alisha Chinai and सुदेश भोसले - Sholon Me Shola Main

हो हो हो हो हो आ
हो हो हो हो हो आ
हु हु हु हु हु हु
आ हा हा हा हा

शोलो मे शोला मैं, हुस्न का शोला
देख के मुझे दिल खाए हिचकोला
शोलो मे शोला मैं, हुस्न का शोला
देख के मुझे दिल खाए हिचकोला
अदा कयामत, आँखो मे दावत
उसपे ये बाली उमर सोलह
शोलो मे शोला मैं, हुस्न का शोला
देख के मुझे दिल खाए हिचकोला
शोलो मे शोला मैं, हुस्न का शोला
देख के मुझे दिल खाए हिचकोला

ऐसा रंगीन जलवा दिखा दे
दिल पे कोई बिजली गिरा दे
आजा मेरे होश उड़ा दे, छप्पन च्छुरी

जलवे पे जलवा लुटाउंगी
प्यासो की प्यास बढ़ाउंगी
जलवे पे जलवा लुटाउंगी
प्यासो की प्यास बढ़ाउंगी
तो हाय रब हू मैं हु गजब हू
पत्थर भी मेरी अदा पर डोला
शोलो मे शोला मैं, हुस्न का शोला
देख के मुझे दिल खाए हिचकोला
शोलो मे शोला मैं, हुस्न का शोला
देख के मुझे दिल खाए हिचकोला

मदहोशी की तू हैं मलिका
तू हस दी तो जाम छलका
महफ़िल मे मच गया तहलका, छप्पन च्छुरी

एक तबस्सुम नज़र कर दू
इधर की दुनिया उधर कर दू
एक तबस्सुम नज़र कर दू
इधर की दुनिया उधर कर दू
बड़े बडो की हो जाए छुट्टी
राज किसी का जो मैने खोला
शोलो मे शोला मैं, हुस्न का शोला
देख के मुझे दिल खाए हिचकोला
शोलो मे शोला मैं, हुस्न का शोला
देख के मुझे दिल खाए हिचकोला

हीरो की माला पहनाऊ
या सोने के कंगन लाऊ
चाहो जैसे रूप सजाऊ, छप्पन च्छुरी

मेरे दीवानो का हिसाब नही
ये हक़ीकत हैं ख्वाब नहीं
मेरे दीवानो का हिसाब नही
ये हक़ीकत हैं ख्वाब नहीं
हुस्न पे देखो मरते हैं लाखो
दिल को किसी ने ना दिल से तोला
शोलो मे शोला मैं, हुस्न का शोला
देख के मुझे दिल खाए हिचकोला
शोलो मे शोला मैं, हुस्न का शोला
देख के मुझे दिल खाए हिचकोला
अदा कयामत, आँखो मे दावत
उसपे ये बाली उमर सोलह
शोलो मे शोला मैं, हुस्न का शोला
देख के मुझे दिल खाए हिचकोला
शोलो मे शोला मैं, हुस्न का शोला
देख के मुझे दिल खाए हिचकोला

Written by:
RAVINDRA JAIN, RAVINDRA RAWAL

Publisher:
Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL), Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Alisha Chinai and सुदेश भोसले

View Profile