Kedrock, Mohit Chauhan, Antara Mitra, Pritam and Sd Style - Bheegi Si Bhaagi Si [Lofi Flip]

आई मेरी सुबह हँसती-हँसाती
बोली, "आँखें तेरे लिए संदेशा है", हाँ है
जागी आँखों को भी सपना मिलेगा
कोई ख़ुशी आने का भी अंदेशा है, हाँ है
हाँ-हाँ, गुलाबी सी सुबह
हाँ-हाँ, शराबी सी हवा
भीगी सी, भागी सी, मेरी बाज़ुओं में समाए
जोगी सी, जागी सी, कोई प्रेम-धुन वो सुनाए
भीगी सी, भागी सी, मेरी बाज़ुओं में समाए
जोगी सी, जागी सी, कोई राग-धुन वो सुनाए

राहें-वाहें बोले बातें रूमानी
आओ, बैठो, सुनो बातें कहानी है, हाँ है
ताज़ी-ताज़ी लगे हमको रोज़ाना
तेरी-मेरी बातें यूँ तो पुरानी है, हाँ है
हाँ-हाँ, ख़्यालों से पले
हाँ-हाँ, ये ज़िंदगी चले
भीगी सी, भागी सी, मेरी बाज़ुओं में समाए
जोगी सी, जागी सी, कोई प्रेम-धुन वो सुनाए
भीगी सी, भागी सी, मेरी बाज़ुओं में समाए
जोगी सी, जागी सी, कोई राग-धुन वो सुनाए

Written by:
IRSHAD KAMIL, NA PRITAM, PRITAM CHAKRABORTY

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Kedrock, Mohit Chauhan, Antara Mitra, Pritam and Sd Style

View Profile