Nusrat Fateh Ali Khan and Party - Sanson Ki Mala Pey

साँसों की माला पे
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम
सिमरु मैं पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं, पी का नाम
अपने मन की मैं जानूँ, और पी के मन की राम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
ये ही मेरी बंदगी है ये ही मेरी पूजा
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम

साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे
साँसों की माला पे
साँसों की माला पे
सिमरूं मैं
सिमरूं मैं
सिमरूं मैं
सिमरूं मैं
पी का नाम
साँसों की माला पे सिमरूं मैं

साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
इक तो साजन मंदिर में और प्रीतम मस्जिद में
साँसों की माला पे सिमरूं मैं पी का नाम
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी
रंग दिया पिया एक ही रूप
प्रेम के रंग में ऐसी डूबी
रंग दिया पिया एक ही रूप
प्रेम की माला जपते जपते हो गयी सुबह से शाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम

साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम,
हम दूर नहीं कछु काम के दूर नहीं पि के नाम के
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है वो तो है निर्दोष
प्रीतम का कुछ दोष नहीं है वो तो है निर्दोष
अपने आप से बाते करते हो गयी मैं बदनाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे
साँसों की माला पे
साँसों की माला पे
सिमरु मैं
सिमरु मैं
सिमरु मैं
पी का नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम
साँसों की माला पे, सिमरूं मैं पी का नाम
सिमरूं मैं पी का नाम
सिमरूं मैं पी का नाम
सिमरूं मैं पी का नाम
सिमरूं मैं पी का नाम
सिमरूं मैं पी का नाम

Written by:
FARRUKH ALI KHAN, NUSRAT FATEH ALI KHAN, TUFAIL HUSHIARPURE

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Nusrat Fateh Ali Khan and Party

View Profile