Talat Mahmood, Asha Bhosle and एस. डी. बर्मन - Bol Na Bol Ae Janewale Sun To Le

चाहे कितना मुझे तुम बुलाओ जी
नही बोलूँगी नही बोलूँगी
चाहे कितना मुझे तुम बुलाओ जी
नही बोलूँगी नही बोलूँगी

बोल ना बोले जानेवाले
सुन तो ले दीवानो की
अब नही देखी जाती हुंसे
ये हालत आरमनाओ की
बोल ना बोले जानेवाले

हुस्न के खिलते फूल हमेशा
बेदर्दो के हाथ बिके
हुस्न के खिलते फूल हमेशा
बेदर्दो के हाथ बिके
और चाहत के मतवालो
को धूल मिली वीरानो की

चाहे कितना मुझे तुम बुलाओ जी
नही बोलूँगी ना ही बोलूँगी

बोल ना बोले जानेवाले

दिल के नाज़ुक ज़ज़बो पर
भी राधे सुनी चाँदी का
दिल के नाज़ुक ज़ज़बो पर
भी राधे सुनी चाँदी का
ये दुनिया क्या कीमत देगी
प्यासा दिल इंसानो की
चाहे कितना मुझे तुम बुलाओ
जी नही बोलूँगी नही बोलूँगी

बोल ना बोले जानेवाले
सुन तो ले दीवानो की
अब नही देखी जाती हुंसे
ये हालत आरमनाओ की
बोल ना बोले जानेवाले

Written by:
S D Burman, Sahir Ludhianvi

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Talat Mahmood, Asha Bhosle and एस. डी. बर्मन

View Profile