Benny Dayal and Anusha Mani - Bas Bajna Chahiye

ये गाना वो गाना बजाना
ये गाना वो गाना बजाना

दिल हँस पड़े तो गाना, हँस पड़े तो गाना
दिल रो पड़े तो गाना, रो पड़े तो गाना
दिल हंस पड़े तो गाना, दिल रो पड़े तो गाना
जब विल लगे तो गाना, जब टूटे दिल तो गाना

गर्लफ्रेंड को मनाना, लॉन्ग ड्राइव पे लेके जाना
वो यारों का तराना, कतरों में गुनगुनाना

दोस्तों की महफ़िलो मे टेबल बजा के गाना
वो जिम हो या हो डिस्को कानो मे बजता गाना

कानो मे बजता गाना, कानो मे बजता गाना

जो भी सिचुएशन, जो भी सिचुएशन टू मेक इट ओसम (ला ला ला)
ला ला ला ला
बस बजना चाहिए गाना, बस बजना चाहिए गाना
अरे गाना गाना गाना (ला ला ला)
बस बजना चाहिए गाना, बस बजना चाहिए गाना
अरे गाना गाना गाना (ला ला ला)

जब ऊपर वाले को मक्खन हो लगाना
तनहाइयों का भी सलूशन हैं गाना

हो बरसात का मौसम कॉफी के संग गाना
अगर जोश कम पड़े तो मोटिवेशनल बजाना

इसका हो या उसका सबकी चाँइस का गाना

हो आज का या कल का हर बार का तराना

जो भी सिचुएशन, जो भी सिचुएशन टू मेक इट ओसम (ला ला ला)
ला ला ला ला
बस बजना चाहिए गाना, बस बजना चाहिए गाना
अरे गाना गाना गाना (ला ला ला)
बस बजना चाहिए गाना, बस बजना चाहिए गाना
अरे गाना गाना गाना (ला ला ला)

रॉक पॉप गाना, हिप हाँप गाना, जेज़ फोक गाना (ला ला ला)
तमिल तेलगु गाना, हिंदी उर्दू गाना, पंजाबी बंगला गाना (ला ला ला होय)
जशन वाला गाना, लेडी गागा गाना, रिहान्ना, रिहाना (ला ला ला)

बजना चाहिए गाना, बजना चाहिए गाना
बजना चाहिए गाना, बजना चाहिए गाना
बजना चाहिए गाना, बजना चाहिए गाना
बजना चाहिए गाना, बजना चाहिए गाना
बजना चाहिए गाना, बजना चाहिए गाना
बजना चाहिए गाना

Written by:
AMAN SINHA, AMIT TRIVEDI, OZIL DALAL

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Benny Dayal and Anusha Mani

View Profile