Aqeel Khan and अमजद नदीम - Lab Pe Aati Hai Dua [Islamic Naat]

लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी
लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी
ज़िन्दगी शम्मा की सूरत हो ख़ुदाया मेरी
ज़िन्दगी शम्मा की सूरत हो ख़ुदाया मेरी
लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी

हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की ज़ीनत
हो मेरे दम से यूँ ही मेरे वतन की ज़ीनत
जिस तरह फूल से होती है चमन की ज़ीनत
जिस तरह फूल से होती है चमन की ज़ीनत
ज़िन्दगी हो मेरी परवाने की सूरत या रब
ज़िन्दगी हो मेरी परवाने की सूरत या रब
इल्म की शम्मा से हो मुझको मोहब्ब्त या रब
इल्म की शम्मा से हो मुझको मोहब्ब्त या रब
हो मेरा काम गरीबों की हिमायत करना
हो मेरा काम गरीबों की हिमायत करना
दर्दमंदों से ज़ईफ़ों से मोहब्बत करना
दर्दमंदों से ज़ईफ़ों से मोहब्बत करना
मेरे अल्लाह आ आ आ आ आ आ
मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको
नेक जो राह हो उस रह पे चलाना मुझको
मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको
मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको

Written by:
DR ALLAMA IQBAL, SUFI AND SHAHRUKH

Publisher:
Lyrics © Royalty Network, Songtrust Ave, Reservoir Media Management, Inc.

Lyrics powered by Lyric Find

Aqeel Khan and अमजद नदीम

View Profile