Mika Singh, DJ Aqeel, बादशाह, Neha Kakkar and Payal Dev - Sawan Mein Lag Gayi Aag [Remix]

तो आग लगेगी
दूध उबलोगे
दूध उबलोगे तो झाग लगेगी
और जो सावन में ऐसे नचोगी
तो आग लगेगी
आग लगेगी आग लगेगी
तुझको देखा जबड़ा मेरा floor पर जा गिरा
दिल्ली में तूने ठुमका लगाया shake हो गया आगरा
मुझसे जो तू मिलने आई colony में बात फैल गयी
लाल dress जो डाल के निकली गुड़गावा तक आग फैल गयी

हाए, पटाका मैं, बम का धमाका मैं
नज़रें करारी मेरी दिल पे डालूँ डाका मैं

ओये होये होये होये

हाए १०० आगे, २०० पीछे छूप छूप के photo खिचे
देखूँ जो मैं पलट इनपे बिजली गिर जाए रे
हा हा हा (रे)
Social media पे चर्चे बड़े हैं
बच्चे क्या बुड्ढे मेरे पीछे पड़े हैं
हैं हैं हैं हैं हैं

होए, सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाए
सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाए
हो, सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
आज ना सोया सारी, आज ना सोया सारी
आज ना सोया रात के दिल मेरा हाए
सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाए

एक भी लौंडा ना छोड़ने की तूने कसम सी खा रखी है
लड़कों की life पे पूरी पकड़ बना रखी है
Tik Tok पे दुनिया तूने पीछे लगा रखी है
कसर ना छोड़ी तूने कोई भसड़ मचा रखी है रानी
भसड़ मचा रखी है

हो, गजरा लगा के आई केश में हाए, केश में (केश में)
आशिक़ हैं जाने कितने रेस में हाए race में (race में)

गजरा लगा के आई केश में हाए, केश में
आशिक़ हैं जाने कितने race में हाए race में

जाना है किस परदेस में, हाए देस में
तेरी जवानी जैसे चलता heater है
जल ना जाए कोई ये मुझको फिकर है
हो न जाए कोई, हो न जाए कोई
हो न जाए गंदी बात दिल मेरा हाए
हो, सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाए

सुन ओ कमीने पागल दीवाने
सुन ओ कमीने पागल दीवाने

सोने ना दूँगी सारी, सोने ना दूँगी सारी (हा हा)
सोने ना दूँगी सारी रात के दिल मेरा हाए (हा हा)
सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाए (हा हा हा हा)

हो, सावन में लग गई आग के दिल मेरा

Written by:
Mohsin Shaikh, Payal Dev

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Mika Singh, DJ Aqeel, बादशाह, Neha Kakkar and Payal Dev

View Profile
Sawan Mein Lag Gayi Aag Remix (By DJ Aqeel) [From "Ginny Weds Sunny"] - Single Sawan Mein Lag Gayi Aag Remix (By DJ Aqeel) [From "Ginny Weds Sunny"] - Single