Lata Mangeshkar and Talat Mahmood - Tumhin To Meri Puja Ho

तुम्हीं तो मेरी पूजा हो
आ आ
तुम्हीं तो मेरी पूजा हो
तुम्हे दिल में बसाया है

तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो
हाँ आ आ
तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो
तुम्हे दिल से लगाया है
तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो

इबादत है निगाहों की
तुझी को देखते रहना
तेरी हर बात को सहना
तुम्ही तो मेरे साथी हो
तुम्हे अपना बनाया है
तुम्हीं तो मेरी पूजा हो

तमन्ना है इन आँखों की
तुम्हारे ही नज़ारे हों
जहाँ देखूं तुम्हे देखूं
हसीं जलवे तुम्हारे हों
हसीं जलवे तुम्हारे हों
तुम्हीं ने मेरी मंज़िल को
बहारों से सजाया है
तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो

तुम्हारे हाथ में है अब
हमारी लाज का आँचल
न बह जाए कहीं देखो
हमारी आँख का काजल
हमारी आँख का काजल

तुम्हीं तो मेरी दुनिया हो
तुम्हीं तो मेरी पूजा हो

Written by:
Hasrat Jaipuri, Madan Mohan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Lata Mangeshkar and Talat Mahmood

View Profile
Suhagan (Original Motion Picture Soundtrack) Suhagan (Original Motion Picture Soundtrack)