Alka Yagnik, A.R. Rahman and Udit Narayan - Hai Na

महकी महकी हैं राहें
बहकी बहकी हैं निगाहें
हैं न हाय रे हाय रे हाय रे हाय रे
घेरे हैं जो ये बांहे
पाई हैं मैंने पनाहे
हैं न हाय रे हाय रे हाय रे हाय रे

गा तू दिल के तारों पे गा गीत ऐसा कोई नया
जो जिंदगी में कभी हो न पहले सुना

पलकों पे सपने सजा सपनो में जादू जगा
तू मेरी राहों में चाहत की शम्मे जला

महकी महकी हैं राहें बहकी बहकी हैं निगाहें
हैं न हाय रे हाय रे हाय रे हाय रे

मेरे दिल ने तोफे यह तुम से पाये धूप थी
ग़म की तुम लाये साये
मेरे दिल ने तोफे यह तुम से पाये धूप थी
ग़म की तुम लाये साये

मेरी अब्ब जो भी खुशी है
मुझे तुम से ही मिली है सुनो न
तुम्ही वह चाँदनी हो जो मेरी नजरो में खिली है

कही यह तोह नहीं हैं वह आँखे हसीं
देखती हैं जो मुझको पिया
जो भी हु तेरी हूँ बस यही गुण है मेरा
जो भी हु तेरी हूँ बस यही गुण है मेरा

गा तू दिल के तारों पे गा गीत ऐसा कोई नया
जो जिंदगी में कभी हो न पहले सुना
पलकों पे सपने सजा सपनो में जादू जगा
तू मेरी राहों में चाहत की शम्मे जला

दिल की यह जिद है दिल का है कहना
साथ तुम्हारे किसको है रेहना
दिल की यह जिद है दिल का है कहना
साथ तुम्हारे किसको है रेहना

चलो कही दूर ही जाए नयी
एक दुनिया बसाए सुनो न
वह बस मैं और तुम हो
मोहब्बत में हम गम हो

अब्ब हो उल्झन कोई अब्ब
हो बंधन की हो नहीं सकते हम अब्ब जुड़ा
यह तेरा यह मेरा आखरी है फैसला
यह तेरा यह मेरा आखरी है फैसला

हाय रे हाय रे हाय रे हाय रे हाय
हाय रे हाय रे हाय रे हाय रे हाय

Written by:
A R Rahman, Javed Akhtar

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC, Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Alka Yagnik, A.R. Rahman and Udit Narayan

View Profile
Zubeidaa (Original Motion Picture Soundtrack) Zubeidaa (Original Motion Picture Soundtrack)