Aditya Narayan, Sukhwinder Singh, Suresh Wadkar, Gursewak Mann and Shahaanaa Pandit - Chala Kaafila

चला काफिला देख सामने
मंज़िल लगी पुकाराने
जाना है जाना है
जाना है उस पार रे
भूल जा अब सब की बाते
जशन बनले यार वी
जाना है जाना है
जाना है उस पार रे

मेरे सवारिया रे
उड़ती चुनरिया रे
ना जाने उड़कर चली किधर
बाली उमारिया ने
लूटा बज़ारिया मे
सैया ये कैसे है तेरी नज़र
मई ने तो बस ले लिया
है दिल देके दिलदार रे
दिल देना दिल लेना
दिल देना दिलदार रे
जाना है जाना है
जाना है उस पार रे

सुंले पायल मेरी बोले
च्चानन च्चन च्चन
समझी मई कहती है ये साजन
तेरी खामोशी मुझे मार डालेगी
कह दो ना कैसी है ये उलझन
दिलबर दिलदार वाई वाई
बैठी दिल हार वाई वाई
पागल कर देगा मुझको
तेरा ये प्यार वाई वाई
तुझको मोहब्बत दिए जा रही हू
यू समझो ऐसी जिए जा रही हू
दिलबर दिलदार वाई वाई
बैठी दिल हार वाई वाई
पागल कर देगा मुझको
तेरा ये प्यार वाई वाई
मुझको भी हो गयी
मोहब्बत तुझसे पहली बार रे
दिल देना दिल लेना
दिल देना दिलदार रे
जाना है जाना है
जाना है उस पार रे
कभी कभी सपने भी
सच हो जाते है चक दे
जाना है जाना है
जाना है उस पार रे
जाना है जाना है
जाना है उस पार रे

Written by:
BABU SINGH MANN, SUKHWINDER SINGH

Publisher:
Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL), Royalty Network, Shemaroo Entertainment Limited

Lyrics powered by Lyric Find

Aditya Narayan, Sukhwinder Singh, Suresh Wadkar, Gursewak Mann and Shahaanaa Pandit

View Profile