Asha Bhosle, Various Artists, सी रामचंद्रा and Mohammed Rafi - Dekh Humen Awaz Na Dena [With Commentry]

हम्म हम्म हम्म
देख हमें आवाज़ ना देना

देख हमें आवाज़ ना देना
ओ बेदर्द ज़माने
ओ बेदर्द ज़माने

आज चले हम छोड़ के तुझको
दुनिया नयी बसाने
ओ बेदर्द ज़माने

चमका शाम का पहला तारा
आ आ आ आ
चमका शाम का पहला तारा
गगन दुलारा
आ आ आ

सबसे पहले उसने देखा प्यार हमारा
सबसे पहले उसने देखा प्यार हमारा

आने वाली रात सुनेगी
आने वाली रात सुनेगी

तेरे मेरे तराने (तेरे मेरे तराने)
ओ बेदर्द ज़माने (ओ बेदर्द ज़माने)
देख हमें आवाज़ ना देना (देख हमें आवाज़ ना देना)
ओ बेदर्द ज़माने (ओ बेदर्द ज़माने)
ओ बेदर्द ज़माने (ओ बेदर्द ज़माने)

दूर कहीं एक पंछी गाये
ये समझाए
दूर कहीं एक पंछी गाये
ये समझाए

प्यार में हो जाते हैं, अपने दर्द पराये
प्यार में हो जाते हैं, अपने दर्द पराये

दिल की धड़कन क्या होती है
दिल की धड़कन क्या होती है

प्यार करे तो जाने (प्यार करे तो जाने)
ओ बेदर्द ज़माने (ओ बेदर्द ज़माने)
देख हमें आवाज़ न देना (देख हमें आवाज़ ना देना)
ओ बेदर्द ज़माने (ओ बेदर्द ज़माने)
ओ बेदर्द ज़माने (ओ बेदर्द ज़माने)

भाइयो और बहनो ये film भी आपके दिल में अब तक बसी होगी
देवानंद वैजन्ती माला पद्मनी और रागिनी की film अमरदीप
और अमरदीप की इस गीत के साथ ये जब भी गीत माला
हिट परदे नंबर ११ की यादें होती हे सवार
लेकिन सलून सेट के बाद १२ सुपर हिट गीत भी
अब तक आपसे मिलने के लिए बेकरार हे
और वो आप सुनेगे अगले केस्ट में
यानी नंबर १२ और वो भी ले आइए और उस साल का संगीत मुकमल कीजिये
नमस्ते और आदाब

Written by:
C Ramchandra, Rajinder Krishnan

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Asha Bhosle, Various Artists, सी रामचंद्रा and Mohammed Rafi

View Profile