Mukesh, Asha Bhosle and O. P. Nayyar - Jhuka Jhuka Ke Nigahen [Live]

झुका झुका के निग़ाहें
मिलाए जाते है
बचा बचा के
निशाने लगाए जाते है
हुज़ूर जब से मेरे
दिल पे छाए जाते है
ये हाल है कि कदम
डगमगाये जाते है
ये हाल है के
हमें तो आपकी इस
अदा ने लूट लिया
हमें तो आपकी इस
अदा ने लूट लिया
नज़र उठाते नहीं
मुस्कुराए जाते है
नज़र उठाते नहीं

जिन्हे हो इश्क़ जुबां से
वो कुछ नहीं कहते
जिन्हे हो इश्क़ जुबां से
वो कुछ नहीं कहते
ये आप है कि मोहब्बत
जताए जाते है
ये आप है के

हमी से सीखी अदायें
हमीं पे वार किया
हमी से सीखी अदायें
हमीं पे वार किया
हमारे तीर हमी पर
चलाये जाते है
हमारे तिर

हुज़ूर को मैं दीवाना
कहूं तो फिर क्या हो
हुज़ूर को मैं दीवाना
कहूं तो फिर क्या हो
की बिन बुलाये मेरे घर
में आए जाते है
की बिन बुलाये मेरे घर
में आए जाते है
हुज़ूर जब से मेरे

Written by:
Majrooh Sultanpuri, O P Nayyar

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Mukesh, Asha Bhosle and O. P. Nayyar

View Profile