Salim Merchant and Sunidhi Chauhan - Ainvayi Ainvayi

हो अक्खां दे कटोरे, सूरमा बटोरे
लगदे छिच्चोरे बड़े Hi-Fi
दिल पे दराती , साढ़े चल जाती
मारे दिल गुलाटी, पुच्छे why why
हा अक्खां दे कटोरे, सूरमा बटोरे
लगदे छिच्चोरे बड़े Hi-Fi
दिल पे दराती , साढ़े चल जाती
मारे दिल गुलाटी, पुच्छे why why
चाय मे डूबा बिस्कुट हो गया
मैं तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया
हो मैं तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया
मैं तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया
हो मैं तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया

हाए हॅट रे निगोडे, नीं के पकोडे
पिच्छा क्यूँ ना छ्चोड़ ए, घूमे डाए बाए
तुझको सुधारू, जुटती मैं उतारू
सर पे दे मारु तेरे ढाए ढाए
रोमीयो बिना permit हो गया
तू तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया
तू तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया
हो तू तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया
तू तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया

हो बालो को मैं सेट कित्ता जेल मल के
छाती चौड़ी डोले शोल्ले दंड पेल के
कूदिया हराया तूने चाल चल के
बातो वाली बास्केट बॉल खेल के

हा गेल वेल देख छ्होरी पत्दी नही
दॉलो से उमर सारी कटती नही
हा खूब पहचानू तेरे दिल मे है क्या
फ़ितरत छोरो की पलटी नही
गुड देखा मखी जैसा फिट हो गया
हो तू तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया
तू तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया
हो तू तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया
तू तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया

हो मैं तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई
ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई
मैं तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई
ऐनवाई ऐनवाई
हो मैं तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई
ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई
मैं तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया

क्यूँ मेरी गली मे आके वेट कारदा
हरकत डाउन मार्केट कारदा
देखु जो हटा के खिड़की का परदा
सीटी वीटी मार इरिटेट कारदा ओये

हो छड़ attitude कभी मान कूडीए
Blank cheque दे दूँ या ते जान कूडीए
एंटे का ये दिल कर नरम ज़रा
देख ले ये गबरू जवान कुड़िये
६ फुट से ढेड़ फुट हो गया
मैं तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया
मैं तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया

तू तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया
तू तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया

मैं तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया
मैं तो ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई ऐनवाई लूट गया

Written by:
AMITABH BHATTACHARYA, SALIM MERCHANT, SULAIMAN MERCHANT

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

Salim Merchant and Sunidhi Chauhan

View Profile