Arijit Singh and शिल्पा राव - Haan Tum Ho

हाँ तुम हो
ना तुम हो
तुम हो ख़ामोशी मेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ

मेरे रास्ते को तुम चुरा के
अब राह में अपनी मिला दो
जहाँ मिल सके साया तुम्हारा
वहीं साथ में थोड़ी जगह दो
तुम जहाँ कहोगी वहीं पे मिलूँगा
मैं यक़ीं हूँ तेरे साथ ही रहूँगा
तेरा होके तेरा बनके
तुम हो तो मैं होऊँगा
रहनी ज़रूरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी तुम तो रहोगी मेरी
हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ हाँ (आ आ)(ओ)
तेरे साथ हैं मेरे साए वो ख़्वाब से
तेरे साथ हैं मेरी ख्वाहिशें
हारे हारे हारे दो नैना
दिल हारे हारे
फीके फीके फीके बिन तेरे
रंग मेरे सारे
हारे हारे हारे दो नैना
दिल हारे हारे
फीके फीके फीके बिन तेरे
रंग मेरे सारे
तुम हो तो मैं होऊँगा
रहनी ज़रूरत तेरी
चाहे बोलो या ना बोलो
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी मेरी
तुम तो रहोगी तुम तो रहोगी मेरी

Written by:
IRSHAD KAMIL, PRITAM CHAKRABORTY

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Arijit Singh and शिल्पा राव

View Profile
Love Aaj Kal (Original Motion Picture Soundtrack) Love Aaj Kal (Original Motion Picture Soundtrack)