K.K. and Shreya Ghoshal - Ik Teekhi Teekhi Si Ladki

इक तीखी तीखी सी उफ़ करारी सी लड़की
मेरे दिल में दिल में एक बिजली जैसे है कड़की
इक तीखी तीखी सी उफ़ करारी सी लड़की
मेरे दिल में दिल में एक बिजली जैसे है कड़की
थोड़ी बेहेकति हुई
थोड़ी चेहकती हुई
गुमसुम सहमति हुई
कैसे जाल बिछाती है पगली

इक टेढ़ा मेढ़ा सा लड़खड़ाता सा लड़का
मेरे दिल दिल में एक शोले जैसा है भड़का
इक टेढ़ा मेढ़ा सा लड़खड़ाता सा लड़का
मेरे दिल दिल में वो शोले जैसा भड़का
कभी हिचकिता हुआ
कभी खुलके गाता हुआ
बातें बनाता हुआ फिरभी
हमको वो भाता है पगला

तरा राई राई राई राई रा रा रा
तरा राई राई राई राई रा रा रा
ला ला ला ललाई ला ला
ला ला ला ललाई ला ला
ला ला ला ललाई ला ला

ला ला ला ललाई ला ला (ह ह ह)
ला ला ला ललाई ला ला (ह ह ह)
ला ला ला ललाई ला ला
(ह ह ह)

होश ले के उड़ गया
उसकी कैसे है जादूगरी
देखती ही रह गई
में तो खड़ी की खड़ी

हो ओं ओं ओं हो ओं ओं ओं

चटपटी चुलबुली उसकी
बातें शरारत भरी
पर पीछे पड़ जाने की
आदत बड़ी है बुरी
थोड़ी बहकती हुई
थोड़ी चहकती हुई
युही फुदकती हुई (आ हा हा)
कैसे जाल बिछाती है पगली पागला (आ हा हा)
हे इक तीखी तीखी सी उफ़ करारी सी लड़की
मेरे दिल में दिल में एक बिजली जैसे है कड़की

तारात तारा रा
तारात तारा रा
तारात तारा रा
तारात तारा रा

(?)

vodka के short में
एक छोटी सी मिर्ची हरी
एक मुशीबत है जो
सर पे हमारी पड़ी

अरे हम तो ऐसे हैं
हम तो ऐसे हैं भैया

अरे हम तो ऐसे हैं (अरे हम तो ऐसे हैं)
हम तो ऐसे हैं भैया (हम तो ऐसे हैं भैया)

Pub में लेके जाता है
पर पीने न देता है जो
फुल्ली टल्ली होके फिर
हमको बचाता हे जो

पाव तो ज़ामिन पे हैं
पैर ख़्वाबों में उड़ता है जो
दाढ़ी के बीच में
dimple छुपाता है वह

थोड़ी बेहेकति हुई
थोड़ी चेहकती हुई
गुमसुम सहमति हुई
कैसे जल बेचती है पगली

इक तीखी तीखी सी उफ़ करारी सी लड़की हे हे हे
उसकी दिल में दिल में एक बिजली जैसे है कड़की हे हे हे

इक टेढ़ा मेढ़ा सा लड़खड़ाता सा लड़का हे हे हे (ना ना ना)
उसके दिल दिल में एक शोले जैसा भड़का हे हे हे (ना ना ना)

Written by:
SWANAND KIRKIRE, SHANANU MOITRA

Publisher:
Lyrics © Royalty Network

Lyrics powered by Lyric Find

K.K. and Shreya Ghoshal

View Profile