रफ़्तार and Pritam - Parmeshwara

अरे यो देखो यह हे तेरी लव स्टोरी
सुन ले तू विस्तार में
इक दिन वो तेरे ते दिखी
और तू भी उससे दिखा
झटपट पड गये प्यार में
पहली बार में घायल
नज़र नज़र के वार में
लव आया एयर में
दिल यह चोथे गियर में
कभी तुम ना बिछड़ोगे
यह कसम-वसम लोगे
फिर टेंशन लाएगी पास में
वाह वाह दो बदन सिंगल जान
वो जहाँ तू वहाँ
पीछे तू साए सा चारे सी उपर वो नीचे तू गाय सा
गर मगर लड़ेगा तू भिडेगा तू
कमिट जो है करेगा तू
यहीं फंसेगा तू अब अब अब फंसेगा तू
रसमे बनाते हम खुदको फँसाते हम
परमेश्वरा ओ परमेश्वरा
सोसिअल दरिंदे है कहने को हे बंदे हें
परमेश्वरा ओ परमेश्वरा परमेश्वरा
गिल्टो में शर्मो में उलझे हें धर्मो में
परमेश्वरा ओ परमेश्वरा
तू तो पुरषोत्तम है दुनिया ही कंडम है
परमेश्वरा ओ परमेश्वरा परमेश्वरा
झूठे झूठे सारे शो ऑफ होके मारे
हाइपोक्रिटिक बातें पिछवाडे पे लातें
मारु मैं तुम्हारे झूठे झूठे सारे
होता जो मैं खोता जहाँ चाहे सोता
बेलों को ना बोले कोई पाजी लुचा
नंगा पुंगा भी वो चंगा
तेरे मेरे पे ही लगे रहे ताले
तूने मैने हे डाले हे कपड़े हें साले
जग ले पगले उठ ले भगले
मरके लड़के चोटी चढ़ के
जिसके चाहे पीछे लग ले
अगली ठगले फिर रोके फिर रोव में क्यू फँसा
साले रोमांटिक कन्फ्यूज़न में क्यू फँसा
इन ऑर्गेनिक इक़्वेशन में क्यू फँसा
टेढ़ी मेढी रस्मो से
बाँधे यह कसमों से बाँधे यह
तो कोई तो टूटेगा भेड़ों सा छूटेगा
बॉम्ब सा फूटेगा सोसिअल फसाई है
नहीं मैं जो वोही मुझे बनाई है
यह मुझसे धोका है मायलॉर्ड यह मुझसे धोका है
रसमे बनाते हम खुदको फँसाते हम
परमेश्वरा ओ परमेश्वरा
सोसिअल दरिंदे है कहने को है बंदे है
परमेश्वरा ओ परमेश्वरा परमेश्वरा
गिल्टऑन में शर्मो में उलझे है धर्मो में
परमेश्वरा ओ परमेश्वरा
तू तो पुरषोत्तम हे दुनिया ही कंडम है
परमेश्वरा ओ परमेश्वरा परमेश्वरा

Written by:
IRSHAD KAMIL, PRITAM CHAKRABORTY

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

रफ़्तार and Pritam

View Profile