Anirudh Ravichander, Mohit Chauhan and Vishal Dadlani - Ro Ne Do -The Scream of Love [Remix]

रोने दो
रोने दो
रोने दो
रोने दो
रोने दो
रोने दो
रोने दो
रोने दो

सीने में दरिया हैं, आँखों से बहने दो
बांटो ना मेरा ग़म, मुझको ही सहने दो
ऐ खुदा क्यों जुद़ा कर दिया साँसों को
दिन लेके भर दिया मुझमे इन रातों को
हाथों से हैं जुदा, हाथों को रोने दो
होंगो पे इस दिल की बातों को रोने दो
ओ ओ ओ ओ हो हो हो हो ओ ओ

ये ये

हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं
हैं हैं हैं हैं हैं हैं हैं हैं हैं हैं हैं हैं हैं हैं
हैं हैं

बीते पल फिर से जीयु
बीते पल फिर से जीयु
इन पलकों तले
लेकिन ये मुमकिन नहीं, ना लग तू गले
कैसे कहूँ के हर एक लम्हा
टूट रहा हूँ मैं तो यहाँ
होंठ सिले है, बर्फ जुबा हैं
हाल मै कैसे कर दूँ बयां
ओ ओ ओ ओ हो हो हो हो ओ ओ

ये ये

रोने वो
रोने दो
रोने दो
रोने दो
रोने दो
रोने दो
रोने दो

सीने में दरिया हैं, आँखों से बहने दो
बांटो ना मेरा ग़म, मुझको ही सहने दो
है खुदा क्यों जुद़ा कर दिया साँसों को
दिन लेके भर दिया मुझमे इन रातों को
पलकों के काँधे पे ख़ाबों को रोने दो
याद़ों के सिरहाने यादों को रोने दो
ओ ओ ओ ओ हो हो हो हो ओ ओ
हो हो हो हो ओ ओ
रा रा रा ता ता ता रा ता रा ता रा ता रा ता
रा ता रा ता रा ता रा ता रा ता रा ता रा ता रा ता आ आ आ

Written by:
KUMAAR, ANIRUDH RAVICHANDER

Publisher:
Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Anirudh Ravichander, Mohit Chauhan and Vishal Dadlani

View Profile