Alka Yagnik and Udit Narayan - Yaara Yaara

यारा यारा मैं तो फिसल गया रे
यारा यारा हद से गुज़र गया रे
यारा यारा मैं तो फिसल गया रे
यारा यारा हद से गुज़र गया रे
कैसी मुश्किल है राहें
थामे रहना यह बाहें
टूटे न रे रूठे न रे
छूटे ना साथ हमारा

यारा यारा तू तो फिसल गया रे
यारा यारा हद से गुज़र गया रे
जब जब मुश्किल हो राहें
थाम लेंगी यह बहें
टूटेगे न रूठेगा न
छूटे ना साथ हमारा
अरे यारा यारा मैं तो फिसल गया रे
यारा यारा हद से गुज़र गया रे

यूँ ही नहीं डग मगाया हूँ मैं

हाँ यही नहीं डग मगाया हूँ मैं
सम्भलने कोई पास आया हूँ मैं
अगर झूठ भोले कसम वो तुझे
अगर चल ना पाए कदम दू तुझे
हमसे कोई खता हो
देना जो भी सजा हो
टूटे न रे रूठे न रे
छूटे ना साथ हमारा
यारा यारा मैं तो फिसल गया रे
यारा यारा हद से गुज़र गया रे
हे यारा यारा तू तो फिसल गया रे
यारा यारा हद से गुज़र गया रे
अच्छा

मुझे झूमने दे मुझे हैं नशा

हाँ मुझे झूमने दे मुझे हैं नशा
तेरे दिल में क्या हैं मुझे क्या पता
अगर यु नहीं बेख़बर होता तू
तो फिर मेरा हमसफ़र होता तू
मैं तो इतना ही समजू
मैं तो इतना ही जानु
टूटे न रे रूठे न रे (टूटे न रे रूठे न रे)
छूटे ना साथ हमारा (छूटे ना साथ हमारा)
यारा यारा मैं तो फिसल गया रे
यारा यारा हद से गुज़र गया रे
यारा यारा तू तो फिसल गया रे
यारा यारा हद से गुज़र गया रे
कैसी मुश्किल है राहें
थामे रहना यह बहें
टूटे न रे रूठे न रे
छूटे ना साथ हमारा
यारा यारा मैं तो फिसल गया रे
यारा यारा हद से गुज़र गया रे

Written by:
JOSHI PRASOON, JATIN LALIT

Publisher:
Lyrics © Royalty Network, Sony/ATV Music Publishing LLC

Lyrics powered by Lyric Find

Alka Yagnik and Udit Narayan

Alka Yagnik and Udit Narayan

View Profile